क्या आप जानते है कि न्यूज़ीलैंड ने एक तोते 🐦 को न्यजीलैंड की ‘बर्ड ऑफ द ईयर’ (Bird of the Year) उपाधि दी है, इस तोते की खासियत यह है कि यह उड़ नहीं सकता और अक्सर दिन में छिपा रहता है. इसके बावजूद ये बड़ा सा तोता (Parrot) एक बार फिर चर्चा में आ गया है. हरे और पीले रंग के इस तोते का नाम काकापो 🐦 है। ये काकापो (Kakapo) पक्षी दुनिया का सबसे मोटा और बड़ा तोता है. इस तोते ने पहला खिताब 2008 में जीता था. 😱 इस प्रजाति को लुप्त होने से बचाने के लिए लगातार प्रयास किए गए, जिसकी वजह से इनकी आबादी 1990 के दशक में 50 से बढ़कर अब 213 हो गई है. 😯
काकापो पक्षी 🐦 को ‘मॉस चिकन’ भी कहा जाता है. ये प्रजाति पूरे एटोरिया में पाई जाती थी लेकिन आज ये सिर्फ उन द्वीपों पर पाए जाते हैं जहां शिकारी नहीं है. पक्षियों की प्रतियोगिता की प्रवक्ता लॉरा काऊन ने कहा कि तोते ने लोगों को आकर्षित करने के लिए तेज आवाजें निकालीं. 🔥 उन्होंने बताया कि ये गुण इस पक्षी को सबसे अलग बनाते हैं. ये खतरों के प्रति बेहद सतर्क होते है. चूंकि ये धीमी प्रवृत्ति के होते हैं इसलिए ये उड़ नहीं सकते और जमीन पर ही घोंसला बनाते हैं. 😳 अपने बचाव के लिए ये झाड़ी की नकल करते हैं.
web- https://www.anokhagyan.in/?m=1
#shorts #viral 🔥 #facts #anokhagyanin #trending #youtubeshorts #youtubetrending 😯 #factsvideo #shortvideo #youtube #kakapo #parrot #parrots #parrottalking 🐦 #nature #naturephotography #naturelovers #birds #bird #animals 😱 #animal #flyingbeast #flying #flyingbirds #guinessrecords #guinessworldrecordholder 😳 #newzealand #newzeland